जितेन्द्र सिंह (विकास)नदीम चौधरी न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
नई दिल्ली। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। खबर ये भी है कि सपना मथुरा से भाजपा की उम्मीदवार हेमा मालिनी से चुनावी टक्कर लेंगी। सपना ने दिल्ली में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के घर पर कांग्रेस की सदस्यता ली।
बताते चलें कि सपना चौधरी और कांग्रेस कनेक्शन की चर्चा उस वक्त हुई थी, जब पिछले साल वह सोनिया गांधी से मिलने का वक्त मांगने कांग्रेस दफ्तर पहुंची थीं साथ ही खुलकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका की तारीफ की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उस दौरान सपना ने राजनीति में न आने की बात कही थी। गौरतलब है कि सपना बिग बॉस के अलावा फिल्म और अल्बम में भी काम कर चुकी हैं। बिग बॉस में आने के बाद इन्हें नई पहचान मिली तभी से इनके सितारे बुलंद हुए।