मसाजिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को जबरन उतरवाने के मामले में शहर के आलिमों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात और जताई नाराज़गी……..
बहराइच : (अब्दुल अजीज)NOI:- देश की न्याय व्यवस्था और आदेशों का पालन कराने के नाम पर जिले की पुलिस द्वारा सैकड़ों की तादाद में मसाजिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को जबरन उतरवाने से नाराज शहर के तमाम आलिमों और बुद्धजीवियों द्वारा आज जिलाधिकारी अजय दीप सिंह से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जताते हुए उन्हें स्थिति से अवगत कराया।ज़िले की मशहूर दीनी दर्सगाह मदरसा नूरुल उलूम के नव नियुक्त प्रबन्धक हजरत मौलाना कारी ज़ुबैर अहमद के नेतृव में प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सरकार के आदेशों का पालन करते हुऐ जिले के लगभग सभी मस्जिद के प्रबन्धकों ने व्यवस्था के अनुरूप लाउडस्पीकर का परमीशन लेने के लिये निर्धारित प्रारूप पर अपना अपना आवेदन पत्र निर्धारित समय सीमा के अंदर जमा करा दिया है लेकिन पुलिस विभाग द्वारा उन्हें निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी परमीशन की कापी उपलब्ध नही कराई गई है बल्कि इसके ठीक विपरीत पूरे जिले में अभियान चला कर पुलिस विभाग के लोग जबरन लाउडस्पीकर उतरवाने में जुट गये हैं जो सर्वथा नियमों के विरुद्ध बताया गया है।जिलाधिकारी ने उनकी बातों को गम्भीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि आप सभी लोग अपने क्षेत्र के थानों से अपना परमिशन हासिल कर लें और जिनके फार्म जमा किये गये हैं उन सभी को परमीशन दिया जा रहा है।उन्होंने ये भी हिदायत दी कि आप सब लाउडस्पीकर की आवाज़ को जरूर धीमी रखें।इस मौके पर कारी ज़ुबैर अहमद के साथ मौलाना वली उल्ला मजाहरी,मौलाना सरवर कासमी,मौलाना सिराज अहमद मदनी,मौलाना शाहिद अख्तर,मौलाना शाहिद नदवी,मौलाना नूरी मियाँ,तेजे खां, हफीज अंसारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।