जिले की मस्जिदों में लाउडस्पीकर प्रयोग की अनुमति न दिये जाने से आक्रोशित उलमाओं ने जिलाधिकारी से की मुलाकात,दिया ज्ञापन…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI:- कोर्ट के आदेशों को ढाल बना कर सरकार द्वारा मन्दिर,मस्जिद में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर एक बार फिर जनता का ध्यान देश के मुख्य मुद्दों की ओर से हटाने का प्रयास किया है,वहीं दूसरी ओर इनके प्रयोग के लिए दिये जाने वाले अनुमति पत्र जारी करने के मामले में जिले की पुलिस ने साजिशों के तहत गलत रिपोर्टिंग कर बहुत सी मस्जिदों को अनुमति देने से मना कर दिया है।इस सम्बंध में ज़िले के दर्जनों आलिमों और मस्जिदों के व्यवस्थापकों ने जिलाधिकारी अजय दीप सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपते हुए सभी मस्जिदों को अनुमति पत्र जारी कराने की मांग की है।इस सम्बंध में मौलाना सूफियान के नेतृत्व में जिलाधिकारी से बात करने पहुंचे इन आलिमों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि सरकार के उक्त काले आदेश के तहत हम सभी लोग कोर्ट और सरकार के आदेशों को मानने के लिये बाध्य हैं और उसी के तहत हम सभी ने सरकार द्वारा निर्धारित नियमावली के आधार पर अनुमति पत्र प्राप्त करने के लिये आवेदन किया था लेकिन कुछ स्थानों को छोड़ बहुत सी ऐसी मस्जिदें हैं जिनको पुलिस की झूठी और मनगढ़ंत रिपोर्टिंग देने की वजह से अनुमति पत्र निर्गत नही किये जा सके हैं जिनमे विशेष कर कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सबलापुर,यादवपुर,गजपतिपुर,मो