28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

मस्जिदों को लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति पत्र न मिलने से नाराज लोगों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात…….

जिले की मस्जिदों में लाउडस्पीकर प्रयोग की अनुमति न दिये जाने से आक्रोशित उलमाओं ने जिलाधिकारी से की मुलाकात,दिया ज्ञापन…….

बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI:- कोर्ट के आदेशों को ढाल बना कर सरकार द्वारा मन्दिर,मस्जिद में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर एक बार फिर जनता का ध्यान देश के मुख्य मुद्दों की ओर से हटाने का प्रयास किया है,वहीं दूसरी ओर इनके प्रयोग के लिए दिये जाने वाले अनुमति पत्र जारी करने के मामले में जिले की पुलिस ने साजिशों के तहत गलत रिपोर्टिंग कर बहुत सी मस्जिदों को अनुमति देने से मना कर दिया है।इस सम्बंध में ज़िले के दर्जनों आलिमों और मस्जिदों के व्यवस्थापकों ने जिलाधिकारी अजय दीप सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपते हुए सभी मस्जिदों को अनुमति पत्र जारी कराने की मांग की है।इस सम्बंध में मौलाना सूफियान के नेतृत्व में जिलाधिकारी से बात करने पहुंचे इन आलिमों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि सरकार के उक्त काले आदेश के तहत हम सभी लोग कोर्ट और सरकार के आदेशों को मानने के लिये बाध्य हैं और उसी के तहत हम सभी ने सरकार द्वारा निर्धारित नियमावली के आधार पर अनुमति पत्र प्राप्त करने के लिये आवेदन किया था लेकिन कुछ स्थानों को छोड़ बहुत सी ऐसी मस्जिदें हैं जिनको पुलिस की झूठी और मनगढ़ंत रिपोर्टिंग देने की वजह से अनुमति पत्र निर्गत नही किये जा सके हैं जिनमे विशेष कर कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सबलापुर,यादवपुर,गजपतिपुर,मोगलहा, हुसैनपुर,थाना बौंडी क्षेत्र के चन्दौली,बौंडी टेपरा, टेपरा रानीपुरवा,माधवपुरवट, जैता पुर,रानी पुरवा,ठाकुर पुरवा,खैरा बाजार,चक,पट्टी आदि सहित तमाम ग्राम पंचायतों की मस्जिदों को अभी तक लाउडस्पीकर इस्तेमाल की अनुमति नही दी गयी है जबकि अनुमति पत्र हासिल करने के लिये जब सम्बन्धित जनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आप लोगों के अनुमति पत्र के लिये पुलिस द्वारा विपरीत रिपोर्ट दी गयी है जिसके आधार पर अनुमति नही दी जा सकी है।इसी तरह जहां पुलिस ने ये रिपोर्ट लगाई है कि अज़ान देने से क्षेत्र में दंगा भड़क सकता है वही कुछ में ये भी कहा गया है कि इसके प्रयोग से बच्चों की पढ़ाई में बाधा उतपन्न होती है,यहां तक कि महसी तहसील में तो बिना किसी कारण बताये ही अनुमति पत्र देने से साफ मना कर दिया गया है।इस प्रकार इस प्रतिनिधि मण्डल की बातें सुनने के बाद जिलाधिकारी ने न्यायोचित कार्यवाही करने का जहां भरोसा दिलाया है वही लोगों ने ये भी चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में उन्हें अनुमति पत्र नही निर्गत होते हैं तो हम सब जनपद वासी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।इस प्रतिनिधि मंडल में जिलाधिकारी से मुलाकात करने वालों में मौलाना सुफ़यान के साथ हाफिज नसीर अहमद,मौलाना फखरुद्दीन,खलील अहमद,मो0मुस्लिम,मोईनुद्दीन,मुन्ने अली,रमज़ान अली,सैयद अली,शहर आलम,अब्दुल अली आदि लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें