महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब !
अपडेट्स…
संगम स्नान के बाद महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा अब लेटे हनुमान मंदिर के लिए रवाना हो चुकी है।
महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर प्रयागराज के संगम पहुंच गया है। अंतिम यात्रा में यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी मौजूद हैं। नरेंद्र गिरि की मौत की जांच को लेकर केशव मौर्य ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है। केशव बोले- मैं समझता हूं कि सरकार के जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते हमें इस पर कोई बयान नहीं देना चाहिए। ताकि किसी भी व्यक्ति को जांच को लेकर किसी भी तरह का दबाव महसूस हो। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने की बात आ रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी कोई पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी नहीं की गई है और न ही कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है।
#MahantNarendraGiri #NarendraGiriCremation #NarendraGiriDeath #NewsOneIndia #NarendraGiriDeathMistery