नई दिल्ली (NOI)। दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने डेढ़ साल में करीब सवा करोड़ रुपये चाय-स्नैक्स पर खर्च किए। बिजली-पानी के बिल के रूप में भी करीब 18 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। यह जानकारी आरटीआइ के जवाब में दिल्ली सरकार की प्रशासनिक शाखा ने स्वयं दी है। आरटीआइ के जवाब पत्र क्रमांक एफ 25/2466/2016/आरटीआइ/जीएडी/एडमिनिस्ट्रेशन/6065 दिनांक 14 दिसंबर 2016 के मुताबिक अगस्त 2016 तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर में 27,25,603 रुपये के चाय-स्नैक्स आए, जबकि उनके कैंप ऑफिस में इसी मद में 28,60,050 रुपये खर्च हुए।