28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

महमूदाबाद”कोटेदार की दबंगई के कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,मनोज /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरौली के ग्राम सिरौली पुरवा के कोटेदार लाल जी पुत्र छेददा पता उपरोक्त के यहां मीडिया टीम पहुंची । तो कोटेदार के यहां न तो स्टॉक बोर्ड और न रेट बोर्ड और न हीं सरकारी राशन की दुकान का बोर्ड मिला। तथा लाल जी कोटेदार से मीडिया टीम ने स्टॉक रजिस्टर ,वितरण रजिस्टर का निरीक्षण करने के लिए मंगवाया।उक्त कोटेदार ने मीडिया टीम को बरगलाते हुए। अपने आवास के अन्दर चला गया।तब मीडिया टीम गांव का भ्रमण किया । तो कुछ लोग कैमरे के सामने आए और बड़ी बेबाकी से अपनी बात मीडिया टीम को बताई। और गांव के अधिकांश लोग कैमरे के सामने आने से मना कर दिया।मौखिक बताया कि हमारे गांव का कोटेदार दबंग भी है, और समय से गल्ला एवं मिटटी का तेल भी नहीं देता है।
वही पर सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कोटेदार कभी कभी गल्ला भी ब्लेक कर देता है।और इससे यह लगता है कि इसमें स्थानीय प्रशानिक अधिकरियों के संरक्षण प्राप्त होने की आशंका है ।ऐसा गांव वालो का कहना है, जो दबी जुबान से शिकायत करने वालो का कहना है कि अगर इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच नहीं हुई तो ऐसे ही भ्रटाचार करने वाले भ्रटाचार करते रहेंगे।और गरीब एवं असहाय पात्र लोगों का खून चूसते रहेंगे। और अपात्रों को पात्र बनाकर सरकारी सुविधाएं मिलती रहेंगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें