सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा/NOi- उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा सीतापुर 4 फरवरी महमूदाबाद चीनी मिल गन्ना अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह ने गन्ना क्रय केंद्र रामपुर मथुरा अ ,रामपुर मथुरा ब , रामपुर मथुरा स , गोंडा देवरिया सेंटर का निरीक्षण किया और गन्ना तौल लिपिकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा की केंद्रों पर बिना पर्ची के कोई भी बैलगाड़ी ना खड़ी होने दे और जो भी किसान पर्ची लेकर आवे उसी के गन्ने कि तौल की जाए और पर्ची की सीमा तक ही तौल करें । जिस प्रजाति की पर्ची हो वही गन्ना तौले । तथा किसानों को बताया कि जब आप लोगों का टोकन पर्ची आवे तभी गन्ने की छुलाई करवा कर जड़ रहित , पत्ती रहित , गन्ना लाए । सूखा गन्ना लाने से फैक्ट्री व सरकार का नुकसान होता है जिससे आप लोग फैक्ट्री व सरकार के हित में काम करें जिससे फैक्ट्री को कोई क्षति ना हो ।