सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOi- आज दिनांक-31 जनवरी 2018 दिन-बुधवार को विद्यालय पं0 जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज-हेलेपारा में प्रार्थना सभा के अवसर पर विद्यालय के संत रविदास जी को जयंती व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को बलिदान दिवस पर किया गया याद आज दिनांक-31 जनवरी 2018 दिन-बुधवार को विद्यालय पं0 जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज-हेलेपारा में प्रार्थना सभा के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य-मेजर परशुराम वर्मा ने संत रविदास जी के कृतित्व और व्यक्तित्व का व्याख्यान किया और बच्चों को जीवन में सुधार लाने के लिए संत रविदास जी के गुणों को अपने आदत में सुमार करने के लिए प्रेरित किया गया l प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में रविदास जी के कठोर परिश्रमी,मार्गदर्शी जीवन पर प्रकाश डालाl राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से सीख लेने के लिए विद्यार्थियों को निरंतरता,समयबद्धता,अनुशासन और शालीनता जैसे गुणों को अपनाने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक मो0 फुरकान,पुखराज सिंह,अजय मिश्रा,जमीर हुसैन जैदी,ज्ञानेंद्र वर्मा,अतुल कुमार,विवेक शुक्ला,प्रिया श्रीवास्तव,अनम फातिमा,अमिता मिश्रा व अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे l