सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के कस्बा महमूदाबाद के मोहल्ला मोतीपुर में एक मासूम बच्चे की नाले में डूबकर मौत तब हो गई जब वह अपने पिता को पानी देने गया था वापस आते समय मोतीपुर मोहल्ला से चंद कदम की दूरी पर मोहल्ला के दक्षिण होकर के एक नाला गुजर रहा है जिसमें बच्चे की डूबकर मौत हो गई है कुछ देर के बाद जब मृतक के पिता संतोष घर वापस आए तो बच्चे को देखा घर पर तो नहीं पाया तो ढूंढने लगे ढूंढते हुए नाले की तरफ गए जहां पर बच्चे का शव उतरता हुआ मिला बच्चे की उम्र लगभग 5 साल बताई जा रही है बच्चे के मां और पिता का रो रो कर बुरा हाल है पिता जी का कहना है काश बच्चा पानी लेकर के ना गया होता तो तो मेरे बच्चे की जान ना जाती मृतक बच्चे के पिता से बातचीत की गई तो पिताजी ने बताया कि कि हम अपने बच्चे का पोस्ट मास्टर नहीं चाहते हैं और हम अपने रीति-रिवाज के अनुसार अपने बच्चे का दाह संस्कार कराया गया।