28 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

महमूदाबाद “यूको बैंक के सामने रोड पे आये दिन लगती है, गाड़ियों की जाम घण्टों फसें रहते है यात्री ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर जहाँ एसपी प्रभाकर चौधरी ट्राफिक को लेकर कड़े निर्देश दिए है वही तहसील रोड महमूदाबाद पर स्थित यूको बैंक शाखा महमूदाबाद के सामने आये दिन लगती है, गाड़ियों की जाम और गाड़ियों की जाम में यूपी 100 पुलिस की गाड़ी भी फसी रही । वहां पर जाम लगने का मुख्य कारण यह है की यूको बैंक के सामने ही लोग अपने अपने वाहन चालक अपनी गाड़ी खड़ी करके इधर उधर चले जाते है। बैंक के अन्दर और एटीएम के भी अन्दर आने – जाने के लिए रास्ता नहीं मिलता । जाम की मुसीबत से छुटकारा प्रशासन के अधिकारी ही दिला सकते है। क्यों की महमूदाबाद,में कुछ मेन चौराहे पर जैसे रमकुंडा चौराहा , बजाजा चौराहा, चिकमंडी चौराहा, स्टेट बैंक , संकटा देवी मंदिर , अमीर गंज , सिधौली रेलवे क्रासिंग , बस स्टॉप ,बिसवां चौराहा , पंजाब नेशनल बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक, इलाहाबाद बैंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, एवं महिला स्वास्थ्य केन्द्र, लखनऊ क्रासिंग आदि मुख्य चौरहों पर प्रशासन सुरक्षा कर्मियों कि तैनाती कर दी जाय तो हो सकता है कि महमूदाबाद में जाम से छुटकारा पाया जा सके । नहीं तो इसी तरह से महमूदाबाद आने जाने वाले यात्री जाम में फंस ते रहेंगे ।तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें