महमूदाबाद विद्युत केंद्र का सविंदा कर्मियो ने किया धरना प्रदर्शन ।
सीतापुर-अनूप पाण्डेय
सीतापुर के महमूदाबाद में 33/11 विद्युत उपकेंद्र महमूदाबाद में कार्यरत संविदा कर्मियों ने विद्युत उपकेंद्र में धरने पर बैठे संविदा कर्मियों ने उनके ग्रह तहसील से अन्यत्र स्थानांतरण करने की प्रक्रिया के लिए किया संविदा कर्मियों का मानदेय लगभग 4500 से 5000 रुपए जो कि बहुत कम है जिस कारण ग्रह तहसील से अन्यत्र नौकरी करना असंभव हो जाएगा और समस्त संविदा कर्मियों द्वारा उनके कार्य पूरी लगन से किया जा रहा है । स्थानांतरण के परिणाम स्वरूप कार्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा जिससे विद्युत संयोजन विछेदन एवं राजस्व वसूली जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बाधा उत्पन हो जाएगी । समस्त विद्युत संविदा कर्मचारी महमूदाबाद धरने पर मौजूद रहे खबर लिखे जाने तक भी धरने पर बैठे है।