सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राहुल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज बापू नगर शाहपुर सांडा में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गयी |कार्यक्रम में नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व का जिक्र कर युवाओं से उनके आदर्शों को आत्मसात करने का प्रयास प्रयास आह्वान किया| प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक वीरेंद्र दीक्षित ने ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी हमेशा देश के लोगों के हृदय में बने रहेंगे। उन्हें युगों तक याद किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए क्रांति के इस महानायक की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, मगर आज देश में हालात स्वार्थपरक वाले हो गए हैं, जिसके कारण देशवासियों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हमें देश हित में हर स्तर पर कार्य करने के लिए तैयार रहना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमचंद शुक्ला ने कहा कि युवाओं को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के व्यक्तित्व व राष्ट्र से प्रेरणा लेकर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेताजी बहुत ही मेधावी और संवेदनशील व्यक्ति थे। उन्होंने हमेशा ही समाज के वंचित वर्गों के हित के लिए सोचा और काम भी किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व दांव पर लगा दिया। ऐसा उन्होंने राष्ट्रप्रेम की भावना के बलवती होने के कारण ही किया। वे जीवन को सार्थक रूप में जीना चाहते थे। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सुशील कुमार शुक्ला ने कहा कि नेताजी ने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे तुम्हे आजादी का नारा दिया। उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि भारत का नौजवान जब सड़कों पर उतरता है तो देश का इतिहास बदल जाता है। नेताजी के अंदर देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी थी।