28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुन:अवैध अतिक्रमण की चपेट में ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रिख नगर पालिका एवं तहसील प्रशासन की उदासीनता महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुन:अवैध अतिक्रमण की चपेट में । मिश्रित -सीतापुर /प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी के आदेश पर चंद दिनों पहले ही मिश्रित के महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आस पास से तहसील प्रशासन द्वारा हटाया गया अवैध अतिक्रमण अब पुनः व्यवस्थित हो गया है यह अवैध अतिक्रमण कराने मे यहां के कुछ तथा कथित छुट भैया भाजपा कार्यकर्ताओं का हाथ बताया जाता है वह अपना स्वार्थ सिध्दि कर चिकित्सावय के आस पास भीषण गन्दगी करवाने का कार्य कर रहे हैं जिससे यहॉ पर देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत स्वच्छता मिशन की जहॉ धज्जिया उड़ रही है वहीं तहसील की प्रशासनिक व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है । गौरतलब हो कि नगर मिश्रित में स्थित महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चारों ओर होटल ढाबा खमोचो व्दारा किये गये अबैध अतिक्रमण और फैलाई जा रही भीषण गन्दगी को देखकर यहॉ पर तैनात तेज तर्रार उपजिलाधिकारी सुश्री शेरी ने शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आर.पी.सिंह को साथ लेकर अवैध अतिक्रमण पूरी तरह से हटवाकर ध्वस्त करा दिया था और साफ सफाई रखने के उद्देश्य से चिकित्सालय के आस पास तार कांटे से बैरीकेटिंग कराकर फूल बूटे एवं पेड़ पौधे आदि लगवाने के कड़े दिशा निर्देश जारी किये थे ताकि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को स्वच्छ जलवायु एवं शुध्द वातावरण प्राप्त हो सके इस कड़े आदेश के अनुपालन मे नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आर.पी.सिंह ने चिकित्सालय के चारों ओर ठेके पर तार कांटा से बैरीकेटिंग कराकर खाना पूर्ती तो कर दी परन्तु पेड़ पौधे फूल आदि नही लगवाये जिससे खाली भूमि देख कर अवैध अतिक्रमणकारी फिर सक्रिय हो गये और तहसील व नगर पालिका प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते सरकारी तार कॉटे को तोड़ कर गायब कर दिया और चाय समोसा होटल , सब्जी पान आदि के दुकानों को खोलकर पुन:अतिक्रमण जमाकर चाय के झूठे प्लास्टिक ग्लास व प्याली ,दोना आदि को वहीं डालकर चिकित्सालय को भीषण गन्दगी का सिकार बना कर देश के प्रधान मंत्री व्दारा चलाये जा भारत स्वच्छता मिशन को खुले आम मुंह चिढ़ा रहे है सूत्रों की माने तो इन अतिक्रमणकारियों को यहॉ के कुछ छुट भैया भाजपा कार्यकर्ताओं व एक -दो कथित पत्रकार संरक्षण प्रदान कर रहे है जो अपना स्वार्थ सिध्दि करते हुए सभी दुकानदारों से चिकित्सालय मे तैनात प्रभारी स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर को जगह किराया हेतु कुछ माहवारी रकम भी प्रदान करा रहे है जिससे स्वास्थ्य अधीक्षक भी इस अवैध अतिक्रमण और गन्दगी को नजरन्दाज करके अतिक्रमणकारियों के हौसलों को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है जिसकी तरफ जिला प्रशासन और प्रदेश शासन को गंभीरता से जॉच कराकर यह अवैध अतिक्रमण सीघ्र हटवाने की आवश्यकता है ताकि आम जनता के लिए यह अतिक्रमण नासूर न बन सके । इस सम्बन्ध मेंअधिशासी अधिकारी नगर पालिका से बात की गयी तो उन्होने कहा कि जब पत्रकार और भाजपा नेता ही अवैध अतिक्रमण हटाने में टाग अड़़ा रहे है हम तो नौकरी करने आये है हम कर भी क्या सकते है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें