लखनऊ । यूपी के महोबा में गुरुवार सुबह हुए रेल हादसे में पचास से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है। रेलवे ने अलर्ट जारी करते हुए हेल्प लाइन नंबर दिए हैं। वहीं इस हादसे के बाद पूरे बुंदेलखंड का रेल यातायात प्रभावित है। दर्जनों ट्रेनें जहां की तहां रोक दी गयी हैं। बचाव दल के लोग कोच से घायलों को बाहर निकालने और रेलवे ट्रैक को खाली करने में लगे हैं।
हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए कहा कि घायलों का समुचित इलाज होगा।