लखनऊ, NOI । यूपी में 2017 के विधानसभा चुनावों को लेकर जारी महागठबंधन बनाने की कोशिशों में लगे, सीएम अखिलेश यादव को प्रमुख घटक दल रालोद की मांग के आगे एक कदम पीछे खींचना पड़ा है। अब तक समाजवादी पार्टी के लिए 300 सीटों की शर्त पर डंटे अखिलेश यादव ने 30 सीटों की मांग कर रही रालोद की मांग के सामने 285 सीटों पर संतोष करने का फैसला लिया है।
सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव के नेतृत्व में बन रहे महागठबंधन में सपा को 285, कांग्रेस को 85 और रालोद को 25 सीटें दी गईं हैं। वहीं 8 सीटें अन्य छोटे दलों के लिए रखी गईं हैं। फिलहाल अभी तक इस जानकारी की अाधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है।
आपको बता दें कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने महागठबंधन का हिस्सा बनने के लिए 30 सीटों की मांग रखी थी जबकि गठबंधन के गणित में रालोद के हिस्से 20 सीटें आ रहीं थीं। 20 सीटें मिलने से नाराज अजीत सिंह ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने की बात कही थी। महागठबंधन से दूर होती जा रही रालोद को दोबारा घेरे में लाने के लिए 25 सीटों पर उसे मनाने की कोशिशे जारी हैं।