नई दिल्ली। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। खबर है कि धीर-धीरे सभी विपक्षी दल बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं। हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में पूरा विपक्ष एक साथ एक मंच पर दिखा था जिसके बाद लोगों ने फिर से महागठबंधन के कयास लगाना शुरु कर दिए हैं।
महागठबंधन को लेकर बीजेपी भी चिंतित है क्योंकि जहां भी सभी विपक्षी दलों ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा है वहां उसे हार का सामना करना पड़ा है। अब महागठबंधन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।
पोस्ट के मुताबिक 2019 में महागठबंधन की सरकार बनने पर राहुल गाधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे वही गृहमंत्री मायावती को बताया गया है। पोस्ट में अपने बयानों से विवादों में रहने वाले असद्दुदीन ओवैसी को रक्षा मंत्री बताया गया है।
यह तो कुछ नहीं हद तो तब हो गई जब राबड़ी देवी को देश का वित्त मंत्री बता दिया गया। ये तो हो गई मंत्रियों की बात इस पोस्ट में लोकसभा स्पीकर का नाम सुनकर आपके पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी।
पोस्ट में लोकसभा अध्यक्ष अरविदं केजरीवाल को बताया गया है। आपको बता दें कि इस पोस्ट के जरिए महागठबंधन पर कटाक्ष किया गया कि क्या देश की जनता ऐसे लोगों को देश की सत्ता संभालते देखना चाहते हैं।