28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

महादेव मे पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन।

शरद मिश्रा”शरद”/उपेंद्र मिश्रा
धौरहरा खीरी:NOI- विकासखंड धौरहरा के ग्राम महादेव में पशुपालन विभाग जनपद लखीमपुर खीरी की ओर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।
मेले का शुभारंभ जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में गौ पूजन कर किया गया। शिविर में उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश गुप्ता जी ने उपस्थित पशुपालको को पशुपालन की नवीनतम तकनीकी का उपयोग कर आय दुगुनी करने के उपाय बताये।शिविर में पशुचिकित्साधिकारी बेलपरसुवा डॉ साकेत यादव ने संक्रामक बीमारियों से संबंधित टीकाकरण एवम कृमिनाशको से संबंधित जानकारी दी, पशुचिकित्साधिकारी खमरिया डॉ भगवान सिंह ने पशुपालको को वर्गीकृत वीर्य एवम कृत्रिम गर्भाधान, डॉ राकेश कुमार वर्मा ने घोड़ो में गलैंडर बीमारी से संबंधित जानकारी दी। शिविर में कुल 473 पशु आये और पशु रोग विशेषज्ञ डॉ सैय्यद अलमदार रिज़वी एवम मादा रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार जी ने डॉ अनिल दुबे, श्री सुधीर वर्मा,श्री वीरेंद्र वर्मा श्री महादेव प्रसाद राणा, श्री गिरिराज सिंह, श्री चरण सिंह तोमर, श्री संतोष कुमार, श्री विजय यादव, श्री रविन्द्र सिंह और पैरावेट/पशुमैत्री के सहयोग से उपचार एवम निशुल्क दवा वितरण सम्पन्न कराया गया। डॉ मुकेश गुप्ता उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी धौरहरा ने सभी माननीय अतिथियों एवम ग्रामवासियो का का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने में अभिन्न सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें