निघासन खीरी:शरद मिश्रा-NOI। तहसील निघासन के गाँव बिनौरा में लगभग एक दर्जन लोग आए महामारी की चपेट में जिससे उन्हें निघासन के ही प्राइवेट अस्पताल में ईलाज के लिए कराया गया भर्ती सबकी हालत में सुधार।
बिनौरा ग्राम प्रधान नुरुल हसन ने बताया कि गाँव मे महामारी जैसी बीमारी फैलने से निघासन सीएचसी की तरफ से स्वास्थ्य शिविर कैम्प लगाया गया जहाँ मगर वो शिविर मात्र दिखाने के लिए लगाया गया क्योंकि नही मिल पाई कई मरीजों को दवा जिससे ग्राम प्रधान ने निघासन सीएचसी प्रभारी से दवा के बारे में बात की तो सीएचसी प्रभारी ने कहा कि जो मरीज बचे है उनको निघासन सीएचसी भेजो उन्हें अस्पताल में दवा उपलब्ध करा दी जाएगी।
वैसे महामारी फैलने से ग्रामीण सहमे हुए।
*news one india*