लखनऊ,जहां एक तरफ राजधानी लखनऊ में कोरोना महामारी तेजी से अपने पांव पसार रही है और लोग उसके डर से घरों में कैद हैं। वहीं दूसरी तरफ अपनी जान की फिक्र किए बिना कुछ युवा जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। लखनऊ के जानकीपुरम निवासी भाजपा नेता अमित त्रिपाठी अपनी टीम के साथ निस्वार्थ भाव से लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं। चाहे ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे मरीज हों या फिर भूख से कराहते बच्चे एक फोन कॉल पर लोगों को तुरंत मदद मिलती है। पिछले कई दिनों से अमित लोगों के घरों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का काम कर रहे हैं और अब लॉक डाउन की वजह से जिन दैनिक कामगारों का काम बंद है और आमदनी नहीं हो रही है उन तक खाना पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है।
अमित त्रिपाठी की टीम में सौरभ चौहान, तुषार ठाकुर, शांतनु, अजीत, अंकित, राज जैसे युवा दिन रात काम कर रहे हैं। अमित की इस पहल से प्रभावित होकर लोग लगातार उनके साथ जुड़ते जा रहे हैं और उनके काम की सराहना भी कर रहे हैं। ऐसे में ऐसे युवाओं को कोरोना योद्धा कहना गलत नहीं होगा।