दीपक ठाकुर
अनिल देशमुख ये नाम आजकल काफी चर्चा में है ये चर्चा उनके किसी नेक काम के लिए नही बल्कि उनकी नाकामी में हो रही है नाकामी इस बात को लेकर के उनके आधीन काम कर रही मुम्बई पुलिस अपने काम को सही ढंग से अंजाम नही दे रही है।हम बात कर रहे मुम्बई में सुशांत सिंह के मामले को लेकर जहां मुम्बई पुलिस की कार्यवाही देश की जनता के गले नही उतर रही लेकिन अनिल देशमुख जी को खूब पसंद आ रही है जनता कहती है
कि सीबीआई जांच होनी चाहिए और गृह मंत्री जी कहते हैं हमारी पुलिस सही दिशा में जा रही है कमाल है डेढ़ महीने से ज़्यादा समय हो गया अब तक कोई ठोस कार्यवाही नही दिखी उस ओर उनका ध्यान नही जा रहा और साहब बता रहे है कि सही दिशा ने जांच चल रही है लगता है जांच उनके हिसाब से हो रही है।
अब मुम्बई पुलिस की एक और कारस्तानी सुनिए 8 जून को हुई दिशा सानियाल की आत्महत्या को लेकर उसने जो लेखा जोखा तैयार किया था वो उनकी गलती से डिलीट हो गया ये बात खुद मुम्बई पुलिस बता रही है अब ये बात वाकई सच है
या दिशा का केस सही दिशा में जाने का ख़ौफ़ ये तो मुम्बई पुलिस ही जाने लेकिन उसने बिहार पुलिस को यही बताया कि दिशा वाला फोल्डर गलती से डिलीट हो गया इस बात के बावजूद अनिल देशमुख कहते है कि मुम्बई पुलिस सक्षम है अरे साहब आपकी नजर में सक्षम की परिभाषा क्या होती है बस ये साफ कर दीजिए तो जनता भी समझ लेगी के वाकई मुम्बई पुलिस सक्षम है वो सुशांत और दिशा की मौत का राज़ सबके सामने लाएगी पर कब इसकी कोई गारंटी नही दी जा सकती और हां सीबीआई से महारष्ट्र सरकार को डर लगता है ये बात भी अब जनता को समझ आने लगी है लेकिन देश की आवाज़ है तो पर्दा तो उठेगा ये बात भी तय है।