28 C
Lucknow
Friday, October 11, 2024

महारष्ट्र सरकार की डर्टी राजनीति…

दीपक ठाकुर

फ़िल्म अदाकारा कंगना रनौत की बेबाकी से नाराज़ महारष्ट्र सरकार ने उनके मुम्बई के बांद्रा स्थित आफिस पर बीएमसी का बुलडोज़र चलवा दिया है महारष्ट्र सरकार कंगना को लेकर काफी संजीदा है क्योंकि कंगना ने सुशान्त सिंह मामले में अपनी निष्पक्ष राय से सरकार को मुश्किल में डाल दिया था जिसके बाद से शिवसेना के नेता संजय राऊत कंगना के पीछे ही पड़ गए थे उन्होंने तो कंगना को मुम्बई ना आने की धमकी तक दे डाली थी फिर भी जब कंगना ना मानी तो महारष्ट्र सरकार ने एमसीबी का सहारा लेकर उसके आफिस को ही अवैध करार दे दिया और ठीक अगले दिन उसपर बुलडोज़र भी चलवा दिया सरकारी काम मे इतनी आतुरता पहले तो कभी नही देखी गई।

ये सब कार्यवाही तब हुई जब कंगना मुम्बई में नही थी हालांकि वो मुम्बई के लिए चंडीगढ़ से रवाना हो चुकी थी उन्होंने बीएमसी की कार्यवाही के विरुद्ध अदालत का दरवाजा भी खटखटाया है लेकिन महारष्ट्र सरकार की ये कार्यवाही जनता को भी रास नही आ रही बदले की राजनीति करने वाली महारष्ट्र सरकार की थू थू चारो तरफ हो रही है

लेकिन महारष्ट्र सरकार कंगना को बख्शने के मूड में बिल्कुल नही है अब सवाल यही है कि क्या मुम्बई में सिर्फ कंगना का आफिस ही अवैध नज़र आया बड़े बड़े माफियाओ के बंगलों पर बीएमसी की नज़र क्यों नही जाती क्या महिला के साथ ही शासन का पावर दिखा सकती है महारष्ट्र सरकार वो भी उस वक़्त जब कंगना वहां मौजूद नही हैं आखिर इतना क्यों घबरा रही है महारष्ट्र सरकार जो अपने ही पावर का बेजा इस्तेमाल करने पर भी उसे शर्म नही महसूस हो रही। हालांकि कोर्ट ने 30 सितम्बर तक यथास्तिथि बनाये रखने की बात अपने आदेश में कही लेकिन तब तक कंगना के ऑफिस को बीएमसी ने तहस नहस कर दिया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें