सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राहुल मिश्र/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के महाराज नगर में हो रही धनुष यज्ञ ग्राम वासियों का मन मोह लिया इस वर्ष भी धनुष यज्ञ श्री राम कथा का आयोजन पांचवे दिन 6 दिसंबर 2018 दिन गुरुवार अच्छे कलाकारों के द्वारा संपन्न कियाlगया शाम को राम लक्ष्मण भरत और शत्रुघ्न की मनमोहक झांकियां गांव में गाजे-बाजे के साथ बहुत ही हर्ष उल्लास से निकाली गईl
इस धनुष यज्ञ के कार्यक्रम को अत्यधिक मनमोहक बनाने में सभी ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहाl इस कार्यक्रम का शुभारंभ सेवता विधायक ज्ञान तिवारी के द्वारा किया गया जिसमें महामंत्री सलिल सेठ ब्लॉक प्रमुख सकरन कृष्ण कुमार वर्मा धनुष यज्ञ मेला कमेटी अध्यक्ष कुश कुमार शुक्ला प्रबंधक अरुण कुमार शुक्ला उप प्रबंधक सुनील शुक्ला कोषाध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्र राहुल स्टेज संरक्षक राहुल शुक्ला व अजय शुक्ला संतोष शुक्ला धीरज सेठ राजेश मिश्र तथा भारी संख्या में जनमानस मौजूद रहाl