महाराज सिंह में शुरू हुआ लोक कल्याण मेला,जिले के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया उदघाटन……
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :- योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर उनकी उपलब्धियों का बखान करने के लिये प्रदेश में चलाये जा रहे खास अभियान के तहत बहराइच के महाराज सिंह इण्टर कालेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला शुरू किया जा रहा है जिसका आज विधिवत उदघाटन प्रदेश के श्रम मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया।इस मौके पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और जिला प्रशासन के लोगों सहित सत्ता पक्ष के नेता व कार्यकर्ता गण भी मौजूद रहे।इस मेले में सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये उनके स्टालों के अलावा स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उनके उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।उल्लेखनीय है कि तत्कालीन जिलाधिकारी अजय दीप सिंह के प्रयासों से जिला मुख्यालय स्थित गेंद घर मे पाँच दिवसीय बहराइच महोत्सव की रूप रेखा घोषित की गई थी जिसके लिये कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन हो जाने के बाद वहां पण्डाल सजने का काम शुरू हो गया था तथा महोत्सव में लगने के लिये तरह तरह के आकर्षक झूले भी पहुंच गये थे कि अचानक जिलाधिकारी महोदय का ट्रांसफर हो गया और जिले की कमान वर्तमान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के हाथों में आ गयी लेकिन जिले का ये घोषित बहराइच महोत्सव राजनीति की भेंट चढ़ गया और लगा लगाया वह महोत्सव शुरू होने से पहले ही उजड़ गया।ऐसी दशा में उसके विपरीत ये लोक कल्याण मेला मात्र सरकार की योजनाओं का केंद्र बिंदु बनकर सामने आ गया जो तीन दिनों तक चलाया जाना है।