सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महा सिद्ध प्राचीन गौरी शंकर बाबा के दरबार में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिनाम बाबू मिश्र ने विद्वान आचार्य विष्णु दत्त तिवारी व अरुण कुमार मिश्र के सानिध्य में विधि विधान से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया । तत्पश्चात प्रसाद वितरण कराया । भोलेनाथ के इस रुद्राभिषेक में मुख्य रुप से जमुना प्रसाद मिश्र, लल्लन बाबू शुक्ल, सभासद अशोक मिश्र, उमेश कुमार मिश्र, उमेश कुमार पाण्डेय, भाजपा के नेता राकेश अवस्थी , संजय दीक्षित अमित मिश्रा सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहे। उक्त के अतिरिक्त गौरी शंकर बाबा के प्रांगण में ही नगर पंचायत हरगांव के अध्यक्ष गफ्फार खां सभासद प्रतिनिधि सुभाष जोशी की देख रेख में पद्मा शर्मा एण्ड पार्टी कानपुर व शिप्रा विद्यार्थी एण्ड पार्टी इलाहाबाद के बीच जबाबी भजन का दौर चला । भजन कार्यक्रम का शुभारम्भ पद्मा शर्मा ने ** जनम-जनम का साथ है तुम्हारा हमारा, हमारा तुम्हारा ।** की वन्दना के साथ हुआ । जबाबी कीर्तन / भजन के इस कार्यक्रम से श्रोता मंत्र मुग्ध हुये । सम्भवतः महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर जबाबी भजन कार्यक्रम एवं मनोरम झाकियों का आयोजन पहली बार सम्पन्न हुआ । इस भजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री उदित बाजपेयी, अध्यक्ष नगर पंचायत गफ्फार खां,सभासद सलीम , मो0 शमीम, अशोक मिश्र, नरेश कनौजिया, सभासद प्रतिनिधि सुभाष जोशी, प्रान्जुल शुक्ला, लवकुश शुक्ल नगर पंचायत के कर्मचारियों सहित सैकड़ों की तादाद में भक्त इस जगराता में उपस्थित रहे।