सीतापुर-अनूप पाण्डेय/अनुराग मिश्रा(पवन पतौजा)NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रिख में महाशिवरात्रि के दिन पूजा अर्चना एवं व्रत धारण करने वाले मनुष्य को मनोकामनाएं पूर्ण होती है शास्त्रों के अनुसार बताया जाता है कि महाशिवरात्रि ऐसा पर्व है जिसमें छोटा सा भी व्रत करने से भोलेनाथ अति प्रसन्न होकर उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हुए। दिल में श्रद्धा और मन में विश्वास लेकर भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए दधीच कुंड तीर्थ में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर स्नान किया और और भगवान भोलेनाथ को प्रसाद चढ़ाकर को प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी। करौना काल के बाद मंदिरों के खुले कपाट जरूर मगर भक्तों की कुछ कमी महसूस होती रही जहां पर लाखों की संख्या में मिश्रिख दधीच आश्रम में लोग श्रद्धा से अपनी मनौती मांगने आते हैं मगर इस शिवरात्रि पर भक्तों की संख्या कुछ कम रही दूर-दूर से आए कुछ श्रद्धालुओं ने तीर्थ में स्नान कर दक्षिणेश्वर महादेव के चरणों में अपनी हाजिरी लगाते हुए बम बम भोले के जयकारे भी लगाए।