28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

महिला एथलीट से कोच बोला, अगर तुम्हें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनना है तो मेरी इच्छा पूरी करो!

​बरेली। स्टेडियम में खेलने वाली महिला खिलाड़ियों ने एथलीट कोच पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। दो खिलाड़ियों ने छेड़छाड़ करने और एक महिला खिलाड़ी ने रुपये एंठने की शिकायत एसएसपी जोगेन्द्र कुमार से की है। इस दौरान शिकायत करने वाली खिलाड़ियों का कई अन्य महिला खिलाड़ियों ने भी समर्थन कर आरोपों की पुष्टि की। एसएसपी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी कोच के खिलाफ बारादरी थाने में दो मुकदमे दर्ज कराए हैं।

नैनीताल में की हरकत 

एसएसपी से शिकायत करने पहुंची एथलीट संजय नगर की रहने वाली है व दसवीं में पढ़ती है। वह पांच किलोमीटर की धावक है। खिलाड़ी को नैनीताल मानसून मैराथन के दौरान प्रथम स्थान मिल चुका है। उसका आरोप है कि वह स्टेडियम में एथलेटिक संघ के सचिव व कोच साहिबे आलम के अंडर में ट्रेनिंग ले रही थी। साहिबे आलम उसे अगस्त 2017 में एक प्रतियोगिता में नैनीताल ले गए। नैनीताल में प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद कोच उसे होटल के एक कमरे में ले गए और कहा कि अगर तुम्हें अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनना है तो मेरी बात मानो। मेरी इच्छा पूरी करनी पड़ेगी। आरोप है कि इसके बाद कोच ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और खिलाड़ी से छेड़छाड़ कर उसके कपड़े फाड़ दिए। खिलाड़ी की चीखपुकार पर कोच ने खिलाड़ी को छोड़ दिया और घर शिकायत न करने की बात कही, साथ ही कॅरियर खराब करने की धमकी दी।

दूसरी खिलाड़ी से रास्ते में की छेड़छाड़

वहीं दूसरी 14 वर्षीय खिलाड़ी राजेन्द्र नगर की रहने वाली है। उसका आरोप है कि कोच उसे ट्रेनिंग देने के बहाने अपने साथ बाइक पर मीरगंज ले गये और रास्ते में छेड़छाड़ करते हुए बोले कि तुम मेरी दोस्त हो और तुम ही मेरा प्यार हो। तुम मुझे अपना बॉय फ्रेंड समझो। इसके बाद खिलाड़ी ने कोच के अंडर में खेलना बंद कर दिया। खिलाड़ी का आरोप है कि इसके बाद भी कोच खिलाड़ी को टार्चर कर रहा है।

दो मुकदमे हुए दर्ज 

खिलाड़ियों ने कोच द्वारा की गई छेड़छाड़ की शिकायत एसएसपी से की तो एसएसपी ने बारादरी थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाने में कोच साहिबे आलम के खिलाफ दो अलग अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बारादरी थाने के प्रभारी उपेंद्र यादव ने बताया कि कोच के खिलाफ दो लड़कियों ने शिकायत दर्ज कराई है। दोनों ही घटनाओं का घटनास्थल और वादी अलग है। इसलिए दो मामले दर्ज हुए हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें