चोटी कटने की खबर से बहराइच में मची हलचल,देखने वालों की लगी भीड़बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI:-हरियाणा,राजस्थान और प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अज्ञात कारणों से महिलाओं की चोटी काटी जाने की खबरों के बाद अब बहराइच में भी छोटी कटने की खबर से हलचल सी मच गई है और इस खबर के वायरल होने के बाद पीड़ित महिला को देखने के लिये लोगों की भीड़ लगने लगीं है।प्राप्त सूचनाओं के आधार पर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत शहर के मोहल्ला मीरा खेल पुरा में एक 62 वर्षीय महिला की चोटी कटने की अफवाह से उसे देखने के लिये महिलाओं का हुजूम लग रहा है जिसके मुताबिक क्षेत्र निवासी 62 वर्षीय महिला सरिता देवी का कहना है कि रात लगभग 2 बजे किसी ने उसकी चोटी काट दी, चोटी कटने के बाद अचानक उसके सर और पीठ में दर्द उठा जब उसने सुबह 5 बजे अपने बेटे को बुलाया तो उसने देखा मेरी चोटी कटी हुई बिस्तर पर पड़ी है।
चोटी कटने की अफवाह सुन कर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और वास्तविकता की जानकारी करने के लिए अपनी जांच में जुटी हुई है कि इसमें कितनी सत्यता है या फिर ये सिर्फ लोगों का दिमागी वहम है।कुल मिला कर शहर में हलचल सी मच गई है और हर कोई वास्तविकता जानने के लिये उत्सुक दिखाई दे रहा है और यही वजह है कि पीड़ित महिला के घर के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ लगी हुई है।