आगरा।राजामंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर दौड़ रही मालगाड़ी के नीचे एक महिला आ गई। इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और जब मालगाड़ी गुजर गई तो पटरियों के बीच महिला मौत को मात देकर जिंदा निकली।
इस नजारे को देखकर सभी लोग हैरान हो गए। महिला को इस घटना में एक खरोंच तक नहीं आई।
लेकिन हैरानी की बात ये है कि आखिर ये महिला मालगाड़ी के नीचे पटरियों पर कैसे पहुंची?
बहरहाल बाद में ये महिला वहां से बिना कुछ बताए चली गई।