महिला क्रिकेटर मिताली राज से रिपोर्टर ने पूछा ‘पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर’, मिला ये करारा जवाब
लंदन: 24 जून से शुरू होने वाले महिला विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट ने भी कमरकस ली है. लेकिन अपने शुरुआती मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने एक सवाल के जवाब में रिपोर्टर की बोलती ही बंद कर दी.
महिला विश्व कप की शुरुआत से एक दिन पहले मिताली से रिपोर्टर ने एक सवाल पूछा. जिसका मिलाती ने बेबाक अंदाज में रिपोर्टर को करारा जवाब दिया. मिताली से पूछा गया कि आपका फेवरेट मेल क्रिकेटर कौनसा है ?
पसंदीदा क्रिकेटर
जिसके जवाब में मिताली ने कहा कि क्या आप यही सवाल एक पुरुष क्रिकेटर से पूछेंगे ? क्या आप उनसे सवाल करेंगे कि उनकी पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौनसी हैं ? मिताली ने कहा कि उनसे हर बार पूछा जाता है कि उनका पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन है लेकिन आपको पूछना चाहिए कि मेरी पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है ? ये जवाब सुनकर रिपोर्टर की बोलती ही बंद हो गई.
पुरुष क्रिकेट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पुरुष क्रिकेट ने कुछ ऐसे मापदंड तय किए हैं जहां महिला क्रिकेटरों को पहुंचना है. महिला क्रिकेट भी हमेशा उस स्तर तक पहुंचने का प्रयास करती हैं. इसके अलावा क्रिकेटर को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने पिछली दो घरेलू सीरीज से यह प्रयास किया है इन मैचों का प्रसारण नियमित तौर पर टीवी पर आए. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी मौजूदगी बढ़ी है.
बता दें कि महिला विश्व कप में 24 जून को भारत का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड से होगा.