सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सिधौली । विश्व महिला दिवस के मौके पर शुक्रवार को क्षेत्र की सामाजिक संस्था पहल फाउण्डेशन द्रारा विभिन्न अस्पताल मे आज के दिन जन्मी बच्ची और उसकी माँ को फल वस्त आदि देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर डाँक्टर और फाउण्डेशन के सदस्य मौजूद रहे। फाउण्डेशन की माण्डवी मिश्रा व आरूषी तिवारी ने बताया पहल फाउण्डेशन महिलाओ के उनके अधिकारो दिलाने के लिये प्रमाशरक्त है इसके लिये समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन करती है उसी कडी मे महिला दिवस पर आज के दिन विभिन्न अस्पतालों मे जन्मी सात बच्चियो तथा उनकी माँओ को फल वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर फाउण्डेशन के अक्षत तिवारी शभु तिवरी डाँक्टर रेहान पारूल मिश्रा सावित्री आदि लोग मैजूद थे