सोनीपत जिले के सबौली गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार 23 अप्रैल को बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया.
दूसरी ओर परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने महिला के महिपाल की शिकायत पर उसके पति समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है .
एक अन्य मामले में शहर की मयूर बिहार कालोनी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितयिों के चलते ज़हरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई. महिला के मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. महिला के भाई प्रवीन की शिकायत पर पति सतबीर तथा सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.