आगरा। आॅल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन आगरा जिला यूनिट की तरफ से जिलाधिकारी व जिलाधिकारी के माघ्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाता है।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि 13/04/2017 को शकर के द्धारा रमेश वर्मा काॅल करवाते है कि महिला पत्रकार से कहते है कि आप के कार्यालय मे पानी भर रहा है आप जल्दी आओ नही तो आप के कार्यालय का सामान खाराब हो जायेगा।
जब महिला पत्रकार आवास विकास कालोनी सैक्टर 4/बी भगवती ग्लोरा काम्पलेक्श पहुँची तो शकर और रमेश शर्मा कार्यालय के बाहर खड़े थे मेने जेसे कार्यालय खोला उस मे कही पानी लही था उसके बाद तुरन्त शकर व रमेश शर्मा अन्दर आ गये।
शकर ने महिला के हाथ पीछे की तरफ पकड़ लिए और समेश शर्मा उसकी तरफ आया तो सविता उपाघ्याय ने भागने की कोशिश की जब तक समेश वर्मा ने उनके ब्लाउज के अन्दर हाथ डालकर चाबी निकाल ली।
महिला हाथ छुडाकर बाहर की तरफ भागी और भागते मे ही 100 पर सुचना दी जब पुलिस आई तब तक शकर व रमेश शर्मा वहा से हट चुके थे उसके बाद वह चौकी पर गई तो वहा महिला के पहुँचने से पहले शकर व समेश शर्मा वहा पहुँच चुके थे और थोडी देर बाद S H Oथाना जगदीश पुरा आने के बाद S H Oने महिला पत्रकार की एक ना सुनी उनको चैकी से भगा दिया गया उसके बाद वह थाने गई और रात के 12 बजे तक बेठी रही उनकी तहरीर नही ली। उसके बाद अब तक 4 बार तहरीर देने जा चुकी है।
पर S H O लेने के बाद फाड़कर फेन्क देता है क्यिोकि S H O अपने हिस्से की रकम ले चुका हैं उसके बाद सविता उपाध्याय 88 दक्षिण विधान सभा विधायक योगेन्द्र उपाध्याय के पार मदद के लिए जाती हैं पर वह यह कहते रमेश वर्मा हमारा आदमी है। और सविता उपाध्याय के अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए बाहर निकाल देते है।
जब यह कैमरे में रिकार्ड हो रहा होता है। योगेन्द्र उपाध्याय जी उनके कैमरे छीनकर सारी वीडियो खत्म कर देते है। इस यह साबित होता है कि विधायक आरोपी को बचाने काम कर रहे है।
AIMIM ने जिलाधिकारी के माघ्यम से मुख्यमंत्री के सामने निम्न मांग रखीं-
1 महिला पत्रकार को उनके कार्यालय की चाबी पहले दिलवाई जाए ताकि वह अपने अखबार का काम चालु कर सके ।
2 रमेश वर्मा व शंकर के खिलाफ छेड़छाड़ व रेप करने की कोशिश व साजिस के तहत कार्यालय पर बुलाना इन सब के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जाए।
3 S H Oथाना जगदीश पुरा के खिलाफ पीड़िता की तहरीर न लेना उस पर कार्यवाही न करने के तहत उसे नोकरी से बर्खास्त की जाए ताकि कोई भी S H O रेप होने का इन्तजार न करे, जब रेप हो जाएगा तब कार्यवाही करूगाँ।
4 पीड़िता के परिवार को सुरक्ष प्रदान की जाए।
5 मुख्यमंत्राी से अनुरोध करता हुँ योगेन्द्र उपाघ्याय की विधान सभा सदस्यता रदद कर दी जाए। ताकि काई भी विधायक आरोपी का साथ देने की जुर्रत न करे ।
AIMIM ने चेतावनी दी है कि अगर 7 दिन के अन्दर इस पर अमल नही किया गया तो जनता के बीच जाकर हर रोज मुख्यमत्री जी का पुतला फुका जाऐगा।