जिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी डॉक्टर को बचाने के प्रयास में जुटी स्थानीय पुलिस,पीड़िता के पति पर ही दर्ज हुई क्रास एफ आई आर।
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :-जन मानस को सुरक्षा प्रदान करने वाली योगी सरकार का दावा बहराइच में उस वक्त खोखला साबित हो गया जब स्थानीय जिला महिला चिकित्सालय में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर के ऊपर अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया और इस प्रकरण को लेकर प्रसूता के परिजनों व डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के संदर्भ में जिलाधिकारी अजय दीप सिंह के हस्तक्षेप पर पीड़िता के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और इसके जवाब में पुलिस द्वारा आरोपी डॉक्टर की तहरीर पर दूसरे दिन पीड़िता के पति सहित लगभग एक दर्जन लोगों के विरुद्ध क्रास एफ आई आर भी दर्ज करा दी गयी।पीड़ित महिला के पति का आरोप है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पूर्व में तो मुझे और मेरे साथियों को डरा धमका कर व दभाव बना कर मामला शांत कराना चाहा था लेकिन उनकी बात न मानने पर पुलिस हमारी एफ आई आर लिखने को तैयार नही हुई और अन्त में जब इस मामले में जिलाधिकारी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई गई तब कही जा कर उसकी एफ आई आर दर्ज हुई लेकिन फिर भी जनपदीय पुलिस ने डॉक्टर को बचाने की अपनी कार्यशैली पर अड़ी रही और दूसरे दिन पुनः डॉक्टर से फर्जी तहरीर लेकर क्रास एफ आई आर दर्ज करा दी जिससे कि एक बार फिर इस केस को रफा दफा कराया जा सके।कुल मिला कर ये बात सामने आ चुकी है कि जनपदीय पुलिस किसी खास वजह अथवा किसी विशेष व्यक्ति के दबाव में आकर महिला अस्पताल के इस आरोपी डॉक्टर को बचाने में जुटी नजर आ रही है।ये मामला किसी सामान्य व्यक्ति का नही है बल्कि जिले में कार्यरत एक टी वी चैनल के पत्रकार का है जिसके साथ इस आरोपी डॉक्टर ने अभद्र व्यवहार ही नही मारपीट तक की घटना को ये कहते हुये अंजाम दे डाला कि मेरा रिश्तेदार एक केन्द्रीय मंत्री है और मेरा कोई कुछ भी नही बिगाड़ सकता।इस घटना को लेकर जिले के पत्रकारों में भी रोष व्याप्त है।