महिला कालेज की निर्धन छात्राओं को मिली ब्लेज़र की सौगात……
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :- कड़ाके की ठन्ड तथा शीत लहरी से राहत पहुॅचायें जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय दीप सिंह, प्रबन्धक मदन लाल अग्रवाल व सदस्य परमेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से महिला महाविद्यालय की 113 निर्धन छा़त्राओं को ब्लेज़र का वितरण किया। जिलाधिकारी श्री सिंह ने महाविद्यालय प्रशासन को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस कार्य से गरीब छात्राओं को बड़ी राहत महसूस होगी। उन्होंने कहा कि यह ब्लेज़र गरीब छात्राओं को एहसास-ए-कमतरी से भी बचायेगा। उन्होंने छात्राओं का आहवान्ह किया कि पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करें ताकि आपके माता-पिता का सपना साकार हो। उन्होंने छात्राओं का आहवान्ह किया जीवन में हमेशा सकारात्म सोच के साथ आगे बढ़े तथा निराशा को कभी अपने ऊपर हावी न होने दें। उन्होंने कहा कि निराशा का दूसरा नाम डर और भय है, वर्तमान सरकार की मंशा है कि सभी महिलाएं सशक्त बनें। इसके लिए अनेकों योजनाएं और कार्यक्रम संचालित हैं।
श्री सिंह ने छात्राओं को सुझाव दिया नियमित पठन-पाठन के बाद जो समय बचे उसका सदुपयोग करते हुए धार्मिक तथा महान नारियों के जीवन दर्शन पर आधारित पुस्तकों का अध्ययन करें इससे आपके मन में अच्छे-अच्छे विचार आयेगे, जो पूरे जीवन काल आपको प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ अपने माता-पिता एवं बुज़ुर्गों का आदर व सम्मान करें।
कार्यक्रम के अन्त में महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा. मोहिनी गोयल ने सभी उपस्थित को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य नियंता एसोसिएट प्रोफेसर समाज शास्त्र डा. कनिका पाण्डेय, असिस्टेन्ट प्रोफेसर समाज शास्त्र डा. कंचन त्रिपाठी व डा. अंजली अग्रवाल, असिस्टेन्ट प्रोफेसर संस्कृति श्रीमती ज्योति त्रिपाठी, रंजना एस उपाध्याय तथा भारी संख्या छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत भी प्रस्तुत किया गया।