सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर कोतवाली महोली क्षेत्र के ग्राम नेरी के मुख्य चौराहे पर स्थित दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने नकदी समेत सामान भी उठा ले गए मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की बीती रात पुलिस पिकेट होने के बावजूद मुख्य चौराहे नेरी पर स्थित जनता मेडिकल स्टोर के श्रवण कुमार निवासी चडरा ने अपना मेडिकल स्टोर नेरी मेन चौराहे पर खोल रखा है वही रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों ने दुकान में रखी 45 हजार की नगदी व दवाइयां उठा ले गए वही जब इसकी सूचना सुबह श्रवण को दी गई तो वह अपने घर से आकर के देखा दुकान का शटर टूटा था सामान बिखरा पड़ा था रखी हुई नगदी गायब थी काउंटर में लगी रैके भी गायब हैं यह देखकर कर दंग रह गये काफी तलाश करने पर रैक स्कूल के प्रांगण में मिली वही सोचने का विषय यह है जब पुलिस रात्रि में गस्त करती रही फिर भी मुख्य चौराहे की दुकान का सटर टूट गया जिससे गस्त का यह उदाहरण मिलता है कि गश्त करने वाली पुलिस सोती रही चोरी होती रही