सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा-NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पिसावां महोली तहसील महोली के अंतर्गत ग्राम बद्दापुर में तहसील प्रशासन के द्वारा अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही की गई प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बद्दापुर में तहसीलदार PC आर्या व प्रभारी कानूनगो अनिल सिंह लेखपालों की टीम अवैध निर्माण हटाने के लिए गांव में चलवाया बुलडोजर अवैध निर्माण गांव के मुनुवा सिंह की बनी न्यू को तोड़ रहा था उसके बाद अवैध मकान गिराने जा रहे बुलडोजर को ग्रामीणों ने आगे बैठकर रोक दिया तथा तहसीलदार से ग्रामीण कहने लगे कि मुझे नहीं कोई नोटिस मिली है ना मुझे कोई जानकारी दी गई मुझे कल शाम को बताया गया आज 11:00 बजे सभी अधिकारीगण अवैध कब्जा हटाने आ गए हम लोग इतने कम समय पर अपना अपना सामान कैसे हटाए काफी देर कर्मचारियों एवं ग्रामीणों में बहस होती रही करीब 1 घंटे बाद मामला शांत जब हुआ तहसीलदार ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोग मंगल तक अपना अपना कब्जा हटा लें नहीं तो बुधवार को तहसील प्रशासन द्वारा तोड़ दिया जाएगा अब किसी को दोबारा समय भी नहीं दिया जाएगा इस मौके पर गांव के काफी लोग मौजूद थे