सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के कोतवाली महोली के अन्तर्गत ग्राम कारीपाकर के नेशनल हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट दो की मौके पर ही मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कारीपाकर मे कोल्हौहरा निवासी भूरा पुत्री गया प्रसाद उम्र 14 वर्ष गुड़िया पुत्री राजेश उम्र 5 वर्ष तथा विटटू पत्नी राजेश जो अपने माइके मे थी वह सभी साइकिल से नेवादा स्थित बाला जी दर्शन करने गयी थी वहा से वापस अपने घर जा रही थी तभी कारीपाकर के पास शाहजहांपुर से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे भूरा व गुडिया की मौके पर ही मौत हो गई विटटू बुरी तरह से जख्मी हो गई जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है