सीतापुर -अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में एबीएसए की सरपरस्ती में चल रहा था स्कूल. कौन होगा बच्चों की मौत का जुम्मेदार , सीतापुर महोली कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहिला मैं गौरी शंकर जनता माध्यमिक विद्यालय वेद नाथ अवस्थी संचालित कर रहे थे प्रतिदिन की तरह मंगलवार को छात्र-छात्राये विद्यालय में पढ़ने आए थे हो रही हल्की बूंदाबांदी के बीच विद्यालय की एक दीवार पर टीन सेट पड़ा हुआ था दीवार ढहने से टीन के नीचे कक्षा 1 के बच्चे दब गए जिसमें अंकित नैसी व नितिन शिवम सोमवती सिद्धार्थ देवेंद्र साक्षी सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए परिजन आनन-फानन में महोली सीएचसी लेकर भागे यहां पर नितिन की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया अस्पताल पहुंचने के पूर्व रास्ते में ही उसकी मौत हो गई वही शेष बच्चों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई जब इस संबध मे एबीएस से सुदीप कनौजिया के मोबाइल नंबर 87 6595 9604 पर जब संपर्क किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला ग्रामीणों के अनुसार एबीएसए की सरपरस्ती में चल रहा था स्कूल गैर मान्यता प्राप्त ।