सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बरसात के मौसम में फाइल रही बिमारियों के सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम पीतमपुर का भ्रमण मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार महोली स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पीतमपुर में सव्स्थय परीक्षण किया जिसमें 17 सामान्य रोगी पाए गए जिस में 13बुखार रोगियों की रक्त पट्टीका बनाई गई सभी को दवा दी गई गांव में एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया गांव में कोई भी संक्रामक रोग नहीं है गांव में ग्रामीणों द्वारा गांव के बीच में गोबर इकट्ठा किया जा रहा है जिसकी वजह से संक्रामक रोग होने की संभावना है! जिसके लिए गांव वालों को स्वास्थ्य शिक्षा देकर समझाया गया आज की स्थिति सामान्य है।
टीम सदस्यों के नाम निम्न है:-
1- डॉक्टर सुबोध चंद्र सिंह(mo)
2-वीरेंद्र विक्रम त्रिवेदी(H.S. )3-डोरीलाल (B.H.w.)
4-अजय कुमार(L.T.) 5-रामनरेश( सफाई कर्मी)