नई दिल्ली, एजेंसी । बेटी अपनी मां से बार-बार शिकायत करती रही, लेकिन मां इसे नज़अंदात करती रही। मां की एक गलती की वजह से बेटी को अब ज़िंदगी भर का दर्द मिला है। इसकी वजह कलयुगी पिता है। कलयुगी पिता की घिनौनी करतूत सामने आई है, रिश्तों को तार- तार करते हुए पिता ने बेटी को हवस का शिकार बनाया, जब बेटी ने मां से शिकायत की तो मां ने इसे हल्के में ले लिया। घटना हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नारनौल की है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि सौतेला पिता पहले भी उससे कई बार गलत हरकत कर चुका है। इस बारे में उसने अपनी मां को भी बताया था, परंतु मां उल्टा उसे ही डांट देती थी। उसकी मां ही उस पर गलत काम करने का दबाव बनाती थी। इसी के चलते सौतेले पिता का हौसला बढ़ गया था। सात अप्रैल को सौतेला पिता उसे स्कूल से बहाना बनाकर घर ले आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के बयान के पर पुलिस ने उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
महेंद्रगढ़ रोड स्थित एक कॉलोनी में सौतेले पिता द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ किए गए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बच्ची के बयान पर उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसे महावीर चौकी पुलिस ने शुक्रवार शाम को नारनौल न्यायालय में पेश किया, न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार सात अप्रैल को शहर की एक कॉलोनी में सौतेले पिता ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने अपने पड़ोसियों को दी और पुलिस को भी अवगत करवाया। परंतु पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी दरवाजे की जाली तोड़ गाड़ी लेकर फरार हो गया।
मामले में नाबालिग की मां का हाथ
पुलिस ने पीड़ित बच्ची के बयान पर भिवानी जिला के गांव सांगा निवासी सुखबीर सिंह के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। वहीं वारदात के बाद पीड़िता के भाई और नानी ने भी पुलिस अधीक्षक के नाम एक लिखित शिकायत देकर पूरे मामले में नाबालिग की मां का हाथ होना बताया। इसके अलावा कॉलोनी की कई महिलाओं ने भी पीड़ित की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। इसके लिए महिलाओं ने सीटीएम को ज्ञापन भी सौंपा था। वहीं पुलिस ने अपने स्तर पर टीम गठित कर आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया। परंतु पुलिस अभी तक आरोपी की गाड़ी को ही कब्जे में ले पाई है। जबकि आरोपी फरार है।
पीड़िता के बयान पर मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उसे गुरुवार शाम को गिरफ्तार भी कर लिया गया। जिसे शुक्रवार को नारनौल न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे 5 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मुख्य आरोपी भिवानी जिले के गांव सांगा निवासी सुखबीर सिंह की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।