नई दिल्ली
एक टेंपो ड्राइवर ने खाली प्लॉट में खेल रहे 18 महीने के बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर टेंपो लेकर भाग गया। हादसा साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके का है। एक और हादसे में किसी गाड़ी ने बाइक सवार शख्स को टक्कर मार दी, उनकी भी जान चली गई। पुलिस के अनुसार, जहांना खातून (25) जैतपुर में कंचन कुंज श्मशान घाट के पास रहती हैं। उनके पति रुस्तम मंगलवार सुबह अपने काम पर चले गए थे।
वह खाली प्लॉट के गेट पर बैठी हुई थीं। वहीं पर उनका 18 महीने का बेटा नूर आलम खेल रहा था। इसी प्लॉट में पड़ोस में रहने वाले शिव कुमार का टेंपो पार्क होता है। सुबह के समय शिव प्लॉट में पहुंचा और टेंपो लेकर जाने लगा। आरोप है कि उसने पार्क में खेल रहे बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद शिव कुमार टेंपो लेकर फरार हो गया। बेहद घबराईं जहांना ने अपने पति को फोन कर हादसे के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी यहीं रहता है, इसलिए वह ज्यादा दिनों तक पुलिस से बच नहीं पाएगा। दूसरा सड़क हादसा भी जैतपुर इलाके का है। कालिंदी कुंज से करीब 200 मीटर आगे किसी अज्ञात गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। पुलिस पहुंची तो पता चला कि जख्मी को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया जा चुका है। पुलिस को हादसे की जगह यूपी नंबर की बाइक मिली। हॉस्पिटल जाने पर पता चला कि जख्मी को मृत घोषित किया जा चुका है। उनसे मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान नोएडा के रहने वाले गंगाराम (51) के रूप में हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे का कोई चश्मदीद गवाह पुलिस को नहीं मिला।