दिल्ली- NOI । कोलकात्ता के ईछापुर में एक महिला को कैंसर का शक हुआ तो उसने अपने बच्चे और खुद को खत्म कर दिया। रेलवे में अधिकारी सुबीर चक्रवर्ती की पत्नी लक्षमी चक्रवर्ती (41) को ब्रेस्ट में दर्द और स्वेलिंग महसूस हुई। जांच में ब्रेस्ट कैंसर होने का शक जाहिर हुआ तो वह बहुत घबरा गई।
लक्ष्मी ने कथित तौर पर अपनी बेटी दिया को तालाब में फेंक दिया। इसके बाद जब मां से उसकी बेटी को लेकर सवाल किए गए तो वह कुछ बता नहीं पा रही थी। लेकिन सख्ती की जाने पर वह खुद भी घर से गायब हो गई।
ट्रेन के ट्रैक पर मिला शव
बेटी को मारने के बाद डिप्रेशन में रहने वाली लक्ष्मी आत्महत्या करने के लिए निकल पड़ी। उसने खुद को ट्रेन आगे कूद कर खत्म कर दिया और बाद में उसका शव ट्रेन के ट्रैक पर पड़ा मिला। इस खबर के मुताबिक लक्ष्मी को स्वेलिंग और दर्द की दिक्कत 2013 से थी, जिसका इलाज भी चल रहा था।
परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी को आए दिन इस बात का गम रहता था कि वह कैंसर की शिकार तो नहीं है। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह इसकी वजह से अक्सर डिप्रेशन में रहा करती थी। लक्ष्मी के भाई ने कहा कि हमे जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह इस तरह का कदम भी उठा सकती है।