28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

मां-बेटे दोनों लड़ रहे चुनाव, मंत्री बेटे के साथ नामांकन करने पहुंची मां

बहराइच। उत्तरप्रदेश में चुनाव सिर पर हैं, नामांकन का दौर भी जारी है। ऐसे में कैबिनेट मंत्री यासर खान और उनकी मां रूवाब सईदा ने नामांकन दाखिल किया। यासर ने नामांकन से पहले सैय्यद सालार मसऊद गाजी की दरगाह पर चादरपोशी की और जीत के लिए दुआ मांगी।

बहराइच सदर के विधायक डॉ वकार अहमद शाह की अस्वस्थता के कारण इस बार सपा ने उनकी पत्नी और पूर्व एमपी रूवाब सईदा को टिकट दिया गया है। शनिवार को रूवाब सईदा, बेटी अलवीरा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर बहराइच सदर सीट से नामांकन दाखिल किया। इसके बाद उनके बेटे और कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने मटेरा विधानसभा से अपना नामांकन पर्चा भरा।

इससे पूर्व यासर शाह ने सैय्यद सालार मसऊद गाजी की दरगाह पर चादरपोशी कर अपनी जीत की दुआ मांगी। यासर शाह ने कहा कि छूटे काम अगले कार्यकाल में पूरे होंगे। प्रदेश में सपा और कांग्रेस के गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

वहीं बसपा के सिम्बल पर पयागपुर सीट से प्रत्याशी शेख मुशर्रफ और मटेरा सीट से सुलतान खां ने भी नामांकन दाखिल किया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें