नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने 4जी फोन Micromax Spark Vdeo को लॉन्च किया है। फोन की बिक्री केवल स्नैपडील से होगी, हालांकि फोन केवल अभी गोल्ड वेरियंट में ही मिलेगा। इस फोन में Google Duo ऐप पहले से इंस्टॉल मिलेगा।
Micromax Spark Vdeo की कीमत 4,499 रुपये है। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, 4.5 इंच की 480×854 पिक्सल वाली FWVGA IPS डिस्प्ले, 1.1 गीगाहर्ट्ज का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्वॉ़कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
जहां तक कैमरे का सवाल है तो इसमें एलईी फ्लैश लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 1,800 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी फीचर में 4G, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और FM रेडियो हैं. साथ ही यह फोन 12 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।