नई दिल्ली , एजेंसी। माइक्रोमैक्स कैनवास 2 की सेल बुधवार आज से भारत में शरू हो रही है। फोन की बिक्री देश भर के रिटेल स्टोर पर होगी। बता दें कि यह फोन माइक्रोमैक्स के पहले कैनवास 2 का अपडेटेड वर्जन है। इस फोन एयरटेल की साझेदारी हुई है जिसके तहत इस फोन के यूजर्स को 1 साल तक फ्री 4जी इंटरनेट और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का मजा मिलेगा।
माइक्रैक्स कैनवास के साथ क्या है एयरटेल का ऑफर ?
इस ऑफर में एयरटेल किसी भी ऑपरेटर पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस स्मार्टफोन के साथ आपको एयरटेल का 4जी प्री-बंडल्ड सिम दिया जाएगा। बता दें कि इस ऑफर में यूजर को रोजाना एक जीबी 4जी डाटा मिलेगा। यूजर एक दिन में इससे ज्यादा फ्री डाटा का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
माइक्रोमैक्स कैनवास की स्पेसिफिकेशन और कीमत
माइक्रोमैक्स कैनवस 2 में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की सबसे खास बात है गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन। इस रेंज में यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगट 7.0 पर काम करता है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मौजूद है। फोन 3जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोन के स्टोरेज को 64 जीबीट तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
कैनवस 2 में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक साल का रिप्लेसमेंट भी दे रही है। अगर फोन की स्क्रीन किसी तरह से खराब हो जाए या टूट जाती है, तो कंपनी इसे बिना किसी अन्य शुल्क के बदल देगी। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है।