28 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

माता बनी कूमाता नवजात बच्ची को फेंका रामबाग की झाडियों में www.newsoneindia.com

रोती बिलखती बच्ची को पुलिस ने कराया जिलाअस्पताल में भर्ती

बच्ची की हालत में सुधार, पुलिस जुटी जन्म देने कलयुगी मां की तलाश में

एंकर- पूत कपूत सुने बहुतेरे माता न बनी कूमाता वाली कहावत आज कासगंज षहर के बारह पत्थर के समीप रामबाग काॅलोनी में देखने को मिली। जहां एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात जिंदा बच्ची को झाडियों में लिटाकर फरार हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहंुची पुलिस ने नवजात बच्ची को कासगंज के अषोक नगर जिलाअस्पताल में भर्ती कराया है।जहां उसका उपचार चल रहा है।

कासगंज के अषोक नगर जिलाअस्पताल में एनआईसी मषीन पर लम्बी लम्बी सांसे ले रही, ये कलयुगी मां की नवजात बच्ची है। बताया जा रहा है कि यह नवजात बच्ची आज मंगलवार को सोरों गेट स्थित रामबाग काॅलोनी की एक झाडियों में पड़ी फफक फफक कर रो रही थी। इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, तो मौके पर पहंुची पुलिस ने नवजात बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।जहां लोगों में तरह तरह की चर्चाए व्याप्त है। कोई फैंकने वाली अवैध बनने वाली मां थी, या फिर कोई गरीब परिवार की महिला था, ऐसे ही कुछ बिन्दुओ पर पुलिस ने नवजात बच्ची को फेंकने वाले अज्ञात व्यक्ति पर एफ आई आर दर्ज कर पुलिस पता लगा रही है कि इलाके में किसके घर पर हाल ही में डिलीवरी हुई है। पुलिस का अंदाजा है कि लड़की होने की वजह से आरोपियों ने उसे मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया होगा।पुलिस ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के साथ तमाम सार्वजनिक स्थानों से जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा इलाके में सक्रिय मजदूरों से भी जानकारी ली जा रही है कि कुछ समय पहले या कुछ दिनों पहले इलाके में किन.किन के घर डिलीवरी हुई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें