28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

मादा तेन्दुआ की हत्या में शामिल अपराधियों के विरूद्व दर्ज होगी एफआईआऱ……..

मादा तेन्दुआ की हत्या में शामिल अपराधियों के विरूद्व दर्ज होगी एफआईआऱ……..

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दी जा रही है दबिश

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- प्रभागीय वनाधिकारी, कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग, बहराइच ज्ञान प्रकाश सिंह ने जानकारी दी है कि दुधवा रिजर्व के अन्तर्गत कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के गिरगिट्टी ग्राम सभा के नयापुरवा गांव के पास एक गन्ने के खेत में जंगल से भटक कर आयी अवयस्क मादा तेन्दुएं को ग्रामीणों ने घेर कर ईटों पत्थर से घायल करना शुरू कर दिया था, बचाव में गांव की ओर भागते समय गेहूॅ के खेत में सैकड़ों लोगो ने घेर लिया और रेंज स्टाफ के सामने ही दो लोगो ने नुकीले हथियारों से हमला कर दिया। बचाव में घायल तेन्दुआ द्वारा इन्हें व 1-2 अन्य लोगों को भी घायल कर दिया गया। सिर पर किए गये नुकीले हथियार के वार के कारण मादा तेन्दुआ की स्थिति मरणासन्न हो गयी और इलाज हेतु रेंज कार्यालय लाते ही उसकी मृत्यु हो गयी।

डीएफओ श्री सिंह ने बताया कि दोनों नामजद एवं अन्य अज्ञात अपराधियों के विरूद्व वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9 के अन्तर्गत रेंज केस संख्या 01/ककरहा/2019-2020 इजरा कर दिया है तथा मोतीपुर थाने में भी इनके विरूद्व एवं अन्य अज्ञात अपराधियों के विरूद्व प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करायी जा रही है। श्री सिंह ने बताया कि वन अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है।
डीएफओ श्री सिंह ने बताया कि एन.टी.सी.ए. की निर्धारित ‘‘मानक संचालन प्रकिया’’ के अनुसार चार पशु चिकित्साधिकारियों का पैनल गठित कर दिया गया है, जिसमें आई.वी.आर.आई. बरेली के प्रतिनिधि पशु चिकित्सक, लखनऊ जू, डब्लू.टी.आई. तथा पशु चिकित्सा केन्द्र मिहींपुरवा के पशु

चिकित्साधिकारीगण प्रतिभाग करेंगें। उन्होंने बताया कि 06 अपै्रल 2019 की पूर्वाहन में पोस्टमार्टम के समय एनटीसीए के नामित सदस्य, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक, उत्तर प्रदेश लखनऊ के प्रतिनिधि व मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर दुधवा भी उपस्थित रहेगें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें