28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

माधुरी दीक्ष‍ित की हमशक्ल कही जाती थी ये एक्ट्रेस, मजबूरी में छोड़ी थी इंडस्ट्री



लखनऊ. माधुरी की हमशक्ल लगने वालीं एक्ट्रेस निक्की अनेजा 11 साल बाद टेलीविजन शो ”इश्क गुनाह” से कम बैक किया है। शो में ये “लैला राय चंद” के रोल में हैं। शो के प्रमोशन के लिए राजधानी पहुंची निक्की अनेजा से बातचीत में कुछ पर्सनल बातें शेयर की।

एक्ट्रेस नहीं बल्क‍ि, पायलेट बनना चाहती थी ये लड़की

– निक्की कहती हैं, ”साल 1992 में मैंने एक मॉडलिंग शो में पार्ट‍िसिपेट किया था, जिसका नाम था मिस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी। उस समय मैं कॉलेज में थी, शो की ग्रूमिंग के लिए मुझे कोरिया भेजा गया। मैं सेकंड रनरअप रही।”
– ”वहीं से मेरी जर्नी शुरू हुई। हालांकि, मैं कभी एक्टिंग नहीं करना चाहती थी, मैं पायलेट बनना चाहती थी। मैंने क्लाइंग क्लब मुंबई में 72 घंटे फ्लाइंग की है। आगे की ट्रेनिंग के लिए टेक्सॉस जाना चाहती थी, लेकिन पापा ने फंड देने से मना कर दिया।”
– ”पापा बोले कि वो रिस्क नहीं ले सकते और मेरा वो ड्रीम वहीं टूट गया। इसके बाद मैं अपने भाई के पास चली गई। वो हमेशा कहता था कि बहन तू इतनी लंबी, सुंदर है, एक्टिंग कर ले। लेकिन मैं हमेशा मना कर देती।”
– ”इसके बाद मैंने पोर्टफोलियो करने का मन बनाया। मैं मॉडलिंग नहीं, बल्क‍ि उससे पैसे कमाना चाहती थी, ताकि अमेरिका जाकर फ्लाइंग की ट्रेनिंग कम्पलीट कर सकूं।”
– “मैं पहले पोर्टफोलियो करके निकली ही थी कि दूसरे पोर्टफोलियो का ऑफर आ गया। पहले एेड के लिए मुझे 8 हजार रुपए मिले। उसके बाद तो एड की लाइन लग गई। पैसे भी अच्छे मिलने लगे, घूमने लगी और मुझे मॉडलिंग से प्यार हो गया। बस मुझे मेकअप पसंद नहीं था।”

मजबूरी में छोड़नी पड़ी थी इंडस्ट्री

“मेरा बैकग्राउंड भी फिल्मी था, पापा का अंधेरी (मुंबई) में एक स्टूडियो था, जिसका नाम था सेठ स्टूडियो। वह अपने दौर का इकलौता एयर कंडीशन स्टूडियो था।”

– ”एक दिन मुझे पहलाज निहलानी की कॉल आई और उन्होंने मुझे फिल्म में एक्ट‍िंग का ऑफर किया। मैंने पापा से पूछा तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा, मैं इसी इंडस्ट्री का हिस्सा रहा हूं, ये जगह सही नहीं है। लेकिन मैंने पापा को बोला कि एक कोशिश करने दीजिए, समझ नहीं आएगा तो नहीं करुंगी।
– मैंने पहली फिल्म ‘मिस्टर आजाद’ की। पहली फिल्म से ही मुझपर माधुरी दीक्ष‍ित की हमशक्ल होने का ठप्पा लग गया।”
– “उसके बाद मुझे “यस बॉस” का ऑफर मिला। उसी दौरान पापा की डेथ हो गई। मैं सीधे यस बॉस के प्रोडूसर रतन जैन के पास गई और उनसे कहा कि सर आप अपना पैसा वापस ले लीजिए, फिल्म नहीं कर पाऊंगी।
– ”वो बोले शूटिंग होने वाली है, तेरे अंदर बहुत स्किल है, लेकिन मैंने सोच लिया था कि फिल्म नहीं करुंगी। पापा की डेथ के बाद मैं एकदम से असुरक्ष‍ित महसूस करने लगी थी कि कहीं मेरे साथ कुछ गलत न हो।
– ”सुनती थी की इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच और हरासमेंट वाले केसेस बहुत होते हैं और मेरे साथ कुछ इसलिए नहीं हुआ क्यूंकि पापा साथ थे। इससे पहले की कुछ गलत होता मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी।”


ये है निक्की की फेवरिट चीजें
फेवरेट हीरोइन- नूतन।

फेवरिट स्पोर्ट्स पर्सन- सचिन तेंदुलकर.

फेवरिट डेस्टिनेशन- कोई भी जगह जहाँ वो अपने पति सनी वालिया के साथ जाए.

फेवरिट सोंग- “अगर तुम साथ हो”,

फेवरिट सिंगर- “अरिजीत सिंह”

फेवरिट भोजन- “साग”

मदर रेसिपी- साग

कार्टून करैक्टर- “टॉम”

फेवरिट कलर- ब्लैक कलर

फेवरिट ड्रेस- ब्लैक कलर की कोई भी ड्रेस

फेवरिट कार- लेक्सिस.

फेवरिट मोबाइल- सैमसंग

फेवरिट बुक- रिचर्ड बैक की सभी किताबें

फेवरिट ऑथर- रिचर्ड बैक

फेवरिट लीडर- मदर टेरेसा

पहला क्रश- आयन मैन

प्राउड मोमेंट- जब मैं जुडवा बच्चों की माँ बनी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें