28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

मानक विहीन दोमा ईंट से चल रहा है पशु चिकित्सालय में भवन निर्माण ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव पशु चिकित्सा कार्यालय हरगांव में एक नवनिर्मित बिल्डिंग ( भवन) का निर्माण चल रहा है जिसमें दोमा ईंट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सा लय हरगांव में मानक विहीन भवन निर्माण होने की जानकारी मिली जानकारी मिलने पर जब इस संवाददाता ने मौके पर जाकर देखा तो वहां दोमा ईंट से भवन निर्माण का कार्य धडल्ले से चल रहा था।
इस विषय में जब पशु चिकित्सा अधीक्षक हरगांव से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने भवन निर्माण का हवाला देते हुए कहा कि इस बिल्डिंग निर्माण कार्य पशु चिकित्सा भवन लखनऊ के माध्यम से कराया जा रहा है। जिसमें अवर अभियन्ता लखनऊ के हैं और इससे अधिक किसके माध्यम से किस निधि से निर्माण कार्य कराया जा रहा है,मुझे कोई जानकारी नहीं है। जब भवन निर्माण में प्रयोग की जा रहीं दोमा ईंटों की बात की गयी , तो उन्होने दोमा ईंट को सही बताया और कहा कि दोमा ईंट बढ़िया काम करती है यह ईंट औव्वल ईंट से बढिया होने की बात कही । जिससे यह साबित होता है कि पशु चिकित्सा अधीक्षक हरगांव की देख रेख में उनके संरक्षण में पूरा घटिया सामग्री भवन निर्माण का कार्य चल रहा है ।उसमें पूरा घटिया सामग्री का प्रयोग ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। वहां के ठेकेदार से जब बात हुई तो उन्होंने दूसरे पत्रकारों का हवाला देकर पूरी जानकारी न देकर के अपनी बात काट दी । आये दिन सरकार के पैसों का दुरुपयोग सरकारी अफसरों और उनके चमचों के द्वारा खुले तौर पर किया जा रहा है। लेकिन अभी तक न जाने कितने अहम/ ठोस कदम योगी सरकार ने भृष्टाचार को खत्म करने के लिए उठाये, फिर भी अभी तक इन अधिकारियों और उनके चमचों पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है, और ना ही होने की कोई उम्मीद ही जताई जा सकती है । जिससे यह सरकार अपने भ्रष्टाचार में संलिप्त कर्मियों के सामने बौनी साबित हो रही है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें