मानदेय बढाने एंव अन्य समस्याओं के निस्तारण को लेकर महिला आंगनबाडी कार्यकत्रियों का शुरू हुआ धरना,सभी शासकीय कार्यों के बहिष्कार कीकी
घोषणा।बहराइच : (अब्दुल अजीज)NOI :- महिला कार्यकत्रियों/सहायिकाओं की विभिन्न समस्याओं एंव मानदेय बढ़ाये जाने की मांग लेकर प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सुनीता आर्य के नेतृत्व में आज स्थानीय धरना स्थल पर धरना कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें जिले भर से आई सैकड़ों आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों ने शिरकत की।इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए स संघ की जिलाध्यक्ष सुनीता आर्या ने बताया को सरकार द्वारा निर्गत किये जाने वाले कार्यों के बदले में शासन की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रति माह 400 रुपये और सहायिकाओं को 2000 रुपये का मानदेय दिया जाता है जो कार्यों के सम्पादन के लिये आने जाने में ही खर्च हो जाता है जिससे उनकी आर्थिक दशा दिन प्रति दिन बद से बदतर होती जा रही है जबकि विधान सभा चुनाव में सत्ता धारी भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में हम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय बढाने का आश्वासन दिया था परन्तु उनकी प्रदेश में सरकार तो बन गयी लेकिन उन्होंने अभी तक अपना वादा पूरा नही किया जिसकी वजह से हम कार्यकत्रियों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है।
उन्होंने ये भी चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें मानी नही जाती हैं तो वह प्लस पोलियो से लेकर सभी तरह की ड्यूटियों से कार्य बहिष्कार करेंगे।इस दौरान मुख्यमंत्री को सन्दर्भित चार सूत्रीय मांग पत्र को जिला प्रशासन को सौंपते हुए मांग की गई है कि उनका मानदेय 15 हजार रुपया किया जाये, इसके अलावा शासन द्वारा लागू पंजीरी पोषाहार व्यवस्था को बंद किया जाये तथा कार्यकत्रियों को मुख्य सेविका के पदों पर पदोन्नति कर उनकी सेवा समाप्ति एंव अन्य कार्यवाही करने से पूर्व इनका भी पक्ष सुना जाना चाहिये।